Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEगला दबाकर मौत के घाट उतार लाश जलाई

गला दबाकर मौत के घाट उतार लाश जलाई

co lekhrajफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गयादीन की मडैया के निकट एक 30 वर्षीय युवक का अधजला शव बरामद हुआ | पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया जिसमे हत्या की बजह गला दबाना बताया गया है|

कटरी धर्मपुर निवासी कुलदीप सुबह जानवरों के लिये घास लेने शीशम के बाग में गया था| उसे अधजला शव पड़ा दिखा तो उसने ग्राम बिलालपुर निवासी सुन्दर सिंह को घटना की सूचना दी| जिसके बाद चौकीदार सोनपाल ने थाने आकर घटना की जानकारी दी| जिसके बाद थानाध्यक्ष सुनील यादव और सीओ लेखराज मौके पर पंहुचे|

उन्होंने शव को देखा तो उसके गले में फंदा मिला| पुलिस ने शिनाख्त न होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या गला दबाने सेदम घुटना बताया गया है| सीओ लेखराज सिंह ने बताया की चौकीदार हुकुम सिंह की तहरीर पर सूचना दर्ज कर ली गयी है | जाँच कर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments