Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकोलकाता से पकड़ा गया 10 लाख का गोल्ड लुटेरा

कोलकाता से पकड़ा गया 10 लाख का गोल्ड लुटेरा

फर्रुखाबाद: आखिरकार पुलिस १० लाख रुपये का सोना हड़प कर गायब होने वाले कारीगर रेहान बंगाली को पुलिस पकड़ लायी| पुलिस ने इसी मामले में दलाल दीपक को हिरासत में लेकर उसके पास से जेवरात भी बरामद किये हैं|

पुलिस लाइन के दरोगा हनुमान प्रसाद पांडे, एसओजी के सिपाही ऋषी, सत्यपाल व कुछ सुनारों के साथ कोलकाता निवासी रेहान बंगाली को पकड़ने गए थे| पुलिस बीती रात खोज करके रेहान को पकड़ लायी| पुलिस ने जेवरातों के बारे में जब रेहान से सख्ती से पूंछ-तांछ की तो उसने बताया कि दुकानदारों के जेवरात मोहल्ला खतराना निवासी दलाल दीपक सक्सेना उर्फ़ बड़े के पास हैं|

पुलिस ने बीती रात छापा मारकर बड़े को भी हिरासत में ले लिया और उसके पास से कुछ जेवरात बरामद किये थे| बड़े ने पुलिस को बताया कि रेहान ने २५ हजार रुपये में जेवर गिरवी रखे थे| इन जेवरों को बजरिया निवासी विजय उर्फ़ पिंटू तथा गोहाई स्ट्रीट निवासी अवधेश वर्मा ने अपने बताये हैं|

रेहान सोने के जेवरातों की फिनसिंग करता था| करीब एक दशक से ईमानदारी से काम करने के कारण सुनार उस पर विश्वास करने लगे थे| बीते माह पूर्व रेहान दुकानदारों के १० लाख रुपये कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया था| कोतवाली फर्रुखाबाद में उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी| आज अनेकों सुनार रेहान व दीपक से मिलने थाना मऊदरवाजा पहुंचे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments