Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआठ घरो पर चोरो का अटैक

आठ घरो पर चोरो का अटैक

chori1फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते दिनों ग्राम जीरागौर में हुई दोहरी हत्या व लूट का अभी तक खुलासा नही हुआ और चोरो ने रात में थाना क्षेत्र के आठ घरो में चोरी की घटना को अंजाम दिया| पुलिस जाँच में जुटी है|

मोहल्ला किदबई नगर निवासी अवनीश अपनी पत्नी बेबीताज माँ नजमा के साथ छत पर सो रहे थे तभी चोर छत पर चढ़कर जीने से नीचे उतरे और अलमारी आदि तोड़कर नकदी जेवरात साफ कर दिये| वही कस्बे के मोहल्ला जबाहर नगर निवासी दीन मोहम्मद दिल्ली में फल बेंचने का काम करते है| गुरुवार की रात चोर उसके घर में पीछे से चढ़कर छतपर आ गये और जीने से नीचे उतर कर बक्से और अलमारी को तोड़कर 35 हजार रुपये और जेबरात चोरी कर लिये|

ग्राम शेखपुर निवासी मान सिंह अपनी पत्नी सुमन और पुत्री कंचन और पुत्र गौरव के साथ छत पर सो रहे थे| चोर घर में घुसकर बक्सा तोड़कर 1200 रुपये और जेबरात चोरी कर ले गये |गाँव के ही पंचमलाल, बलवीर, रामकिशन, जीतू के घर कुंडी आदि तोड़ने का प्रयास किया| वही गाँव के जगदीश अपनी रिश्तेदारी में अलीगंज गये थे| तभी चोर उनके घर में दाखिल हुये और सामान पेर हाथ साफ कर मुख्य द्वारा की कुंडी तोड़कर भाग गये|
दरोगा सीएल दिवाकर ने बताया पुलिस ने जाँच की है| जल्द कार्यवाही भी की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments