Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआखिर कौन है लेडी डॉन को धमकी भरा पत्र भेजने वाला शख्स?

आखिर कौन है लेडी डॉन को धमकी भरा पत्र भेजने वाला शख्स?

miraa jatav12 copyफर्रुखाबाद:(कमालगंज) जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज मलिकपुर निवासी लेडी डॉन की मौत के बाद मचे बबाल में कई लोगो पर आरोप लगे है| उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है| पुलिस जाँच में लगी थी की तभी आई जी को की गयी एक शिकायत ने नया मोड़ ले लिया| जिसमे घटना के पीछे किसी धमकी भरे पत्र भेजने वाले का खुला जिक्र किया गया है|

बीते दिनों मृतक लेडी डॉन के पिता रामदास ने बसपा प्रत्याशी महेन्द्र कटियार उनके पुत्र गुरुदीप कटियार, तत्कालीन थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा , महिला कांस्टेबल नारायणी देवी सहित सात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था| जिसके बाद से पुलिस अपनी जाँच में लगी थी | वही बसपा प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमे के पीछे राजनितिक दांव-पेंच बताये जा रहे थे| लेकिन गुरुवार को लेडी डॉन के गाँव मलिकपुर निवासी जमील तूफानी ने पुलिस महानिरीक्षक को दिये गये पत्र में कहा गया है की तत्कालीन थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा तथा उनके सहयोगियों के द्वारा चंद रुपयों की खातिर सफेदपोश के इशारे पर छात्रा मीरा जाटव की हत्या के मामले में पूरे सामने आने के बाद भी स्थानीय पुलिस लीपा-पोती करने में लगी है| पुलिस नेताओ के इशारे पर उन लोगो की ना तो गिरफ्तारी कर रही है जो इस हत्या की साजिश में शामिल थे| और ना ही उनके खिलाफ कार्यवाही| पत्र में कहा गया है की छात्रा मीरा जाटव के घर से बरामद धमकी भरा पत्र जिमसे धमकी देने वाले की नाम व मंशा पूरी तरह साफ़ है को बचाने का प्रयास किया जा रहा है| धमकी भरा पत्र भेजने वाले से ना तो पुलिस पूंछतांछ कर रही है और ना ही पत्र भेजने वाले का खुलासा किया जा रहा है| इस मामले में पुलिस तथ्यों को आलाधिकरियो से छिपाने का प्रयास कर रही है| मामले में कुछ सफेद पोश और पुलिस कर्मियों के नाम छिपाने का प्रयास किया जा रहा है|शिकायत करने वाले ने पूरे घटना क्रम की जाँच पुलिस की विशेष टीम से कराये जाने की मांग आईजी से की है|
मजिस्ट्रीयल होगी लेडी डॉन की मौत की जाँच
पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा ने लेडी डॉन की मौत में मामले को गम्भीरता से देखते हुये मजिस्ट्रीयल जाँच के लिये जिलाधिकारी से शिफारिश की थी| जिस पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश कर दिये| जाँच एसडीएम सदर को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments