Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइको की भिडंत से परचून दुकानदार की मौत

बाइको की भिडंत से परचून दुकानदार की मौत

mautफर्रुखाबाद: इटावा बरेली हाई-वे पर हरियाली बाजार के निकट आमने सामने से बाइको की भिडंत से परचून दुकानदार की मौत हो गयी| जबकि युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया| घायल का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है|

कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर निवासी 25 वर्षीय बच्चू लाल पुत्र विजयी लाल अपनी शादी के लिये कपड़े खरीदने फर्रुखाबाद बाइक से आ रहा था| बच्चू की भाभी ऊषा देवी ने बताया की उसका 10 जुलाई को विवाह होना है| फर्रुखाबाद की तरफ से 55 वर्षीय महेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी अलीपुर खेरा मैनपुरी परचून का सामान लेकर आ रहा था| तभी हरियाली बाजार के पास दोनों बाइक सबारो की आपने सामने की भिडंत में दोनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गये |

दोनों को 108 एम्बुलेंस से लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया| जबकि बच्चू की हालत गम्भीर बनी हुई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments