Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंयुक्त परिवार को रोशनी देने के लिए एक अनूठा प्रयोग

संयुक्त परिवार को रोशनी देने के लिए एक अनूठा प्रयोग

PANDEY 1PANDEY2फर्रुखाबाद: परिणय की स्वर्णीम जयंती समारोह के अन्तर्गत संयुक्त परिवार को बढावा देने के लिए एक अनूठा प्रयोग। अवसर था संस्कार भारती कानपुर प्रान्त के प्रान्तीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय के पिता जी बाबूराम पाण्डेय व माता श्रीमती मुन्नी देवी के स्वर्णिम परिणय की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर संयुक्त परिवार आनन्दोत्सव का।

स्वर्णीम जयंती के अवसर पर संयुक्त परिवार आनन्दोत्सव के अवसर पर प्रातः काल रूद्राभिषेक से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। परिवार में 4 पीढ़ियों के लगभग आधा सैकड़ा लोगो ने भाग लिया। आर्चाय प्रमोद, ओंकार भानु प्रकाश व दिल्ली से आये आर्चाय नवीन ने मन्त्रोचार के साथ विधिवत रूद्राभिषेक करवाया। रूद्राभिषेक के पश्चात वैदिक रीति से हवन का आयोजन हुआ। विद्वान पंडितों ने यज्ञ में मंत्रोचार के साथ आहूतिया डलवायी एवं संयुक्त परिवार की मंगलकामना की।

सांझ वेला में हुए संयुक्त परिवार आनन्दोत्सव में सभी ने मंगलदीप जलाकर युगल एवं संयुक्त परिवार की मंगलकामना की। संस्कार भारती के पूर्व अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने युगल को स्वर्णिम युगल पट्टिका एवं लोक संस्कृति पर आधारित शिव पार्वती की हस्त निर्मित प्रतिभा भेंट की। सरगम कला ग्रुप की ओर से नीरज शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, मो0 नफीस ने सुमधुर भजनों व गीतों से समा बाँध दिया। आकांक्षा सक्सेना ने पुराने गीतो को एक धागे मे पिरोकर डिजिटल प्रस्तुति के द्वारा पुरानी यादों को ताजा किया।

कार्यक्रम में प्रेम बाबू, श्याम बाबू, प्रेम सागर, वीरेन्द्र, नरेन्द्र, पंकज, सुरेन्द्र मिश्रा, अखिलेश, भारत विकास परिषद से संजय गर्ग, मीरा सिंह, अभिव्यक्ति से उपकार मणि, अरविन्द दीक्षित, अनुभव सारस्वत, रवीन्द्र भदौरिया, साहित्यकार संसद से ओम प्रकाश मिश्र ‘कंचन’, ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री, अनुराग पाण्डेय, सहित शहर के गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों ने इस प्रयास की सराहना की व सभी ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments