मासूम की मौत पर आक्रोशित भीड़ ने की कोतवाल से धक्कामुक्की

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

sho dk singhBOLE1फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम जीरागौर निवासी भाग्यशीला पत्नी अमर सिंह जाटव की चार वर्षीय पुत्री मुस्कान की मैजिक की टक्कर से मौत हो गयी| जिससे आक्रोशित लोगो ने जाम लगा दिया| मौके पर पंहुचे शहर कोतवाल डीके शर्मा के साथ लोगो हाथापाई कर दी|
भाग्यशीला शहर कोतवाली के गाँव चाँदपुर अपनी बहन इंदिरा पत्नी राजू के यंहा शादी में शामिल होने के लिये आयी थी मंगलवार को सुबह मुस्कान परचून की दुकान में कुछ सामान लेकर घर लौट रही थी| तभी श्याम कोल्ड के निकट तेज रफ्तार मैजिक ने उसे टक्कर मार दी| जिससे मुस्कान की घटना पर ही मौत हो गयी| मैजिक चालक मौके से खिसक गया| जब यह जानकारी मुस्कान के परिजनों को हुई तो आक्रोशित भीड़ ने मौके पर जाम लगा दिया|

भीड़ ने मैजिक का हेल्पर अखिलेश पुत्र केंद्र कुमार को जमकर धुन दिया| सूचना मिलने पर शहर कोतवाल मौके पर पंहुचे| उन्होंने जैसे ही जाम खुलबाने का प्रयास किया तो भीड़ उनके साथ हाथापाई पर अमादा हो गयी| मौके की नजाकत को समझ कर उन्होंने आला अधिकारियो को जानकारी दी| जिसके बाद सीओ सिटी लेखराज सिंह, एसडीएम सदर मौके पर आ गये| काफी मसक्कत के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा| पुलिस ने आरोपी मैजिक चालक लेखराज सक्सेना निवासी पांचाल घाट के खिलाफ माँ भाग्यशीला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है|