फर्रुखाबाद:(कमालगंज) कानपुर में मौत के मुंह में जाने के बाद परिजनों ने आरोपी बसपा नेता उनके पुत्र और थानाध्यक्ष सहित सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद उसका अंतिम संस्कार सिंधीरामपुर घाट पर कर दिया|
सुबह तकरीबन 9 बजे मृतका लेडी डॉन के पिता अपने एक दर्जन साथियों के साथ शव को अपने घर पर रखकर थाने पंहुचे| उन्होंने आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये तहरीर दी| जिस पर कुछ समय के बाद सीओ कालूराम दोहरे मौके पर आ गये उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये| यह सूचना जब पुलिस के आला अधिकारियो को लगी तो सीओ लेखराज सिंह को सुलह कराने के लिये मौके पर भेजा गया | जिसके बाद सीओ के काफी प्रयास के बाद भी परिजन सुलाह करने को तैयार नही हुये| जिसके बाद सीओ सिटी लेखराज सिंह चले गये और सीओ अमृतपुर ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया|
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी परिजन घर गये और लेडी डॉन के शव को सिंघीरामपुर लाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया| लेकिन उसके अंतिम संस्कार में कोई राजनैतिक हस्ती नही आयी| पूर्व विधायक ताहिर हुसैन रजीपुर से ही लौट गये|