Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedशीत लहर की चादर ओड़कर आया नया वर्ष

शीत लहर की चादर ओड़कर आया नया वर्ष

बर्फीली हवाओं ने बीते साल के खत्म होने से लेकर नए साल की शुरुआत तक उत्तर भारत को कंपकपाया हुआ है.

उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटे मे हुई हल्की बारिश से फिर ठंड बढ़ गई है। आज हालांकि मौसम सपु रहा और धूप निकलने से लोगों ने नव वर्ष का खूब जश्न मनाया।

लखनऊ में कल रात बारिश के बाद आज धूप निकलने पर लोगों की भीड़ सड़कों पर नजर आई। लोगों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया। इस मौके पर चिडियाघर में खासी भीड़ रही।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 5.0 मि.मि. बारिश, बरेली 7.8 मि.मी., बलिया में 9 मि.मी. और गोरखपुर, कानपुर तथा इलाहाबाद मण्डल में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की जिसके बाद हवा चलने से ठंड बढी है और रात के तापमान में भी गिरावट आई।

राज्य में सबसे ठंडा स्थान आगरा रहा जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री जबकि न्यूनतम 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले 24 घंटे में राज्य में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा और सुबह के समय कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ सकता है।

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज शीत लहर चल रही है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में शीत लहर ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है. ठंड से उत्तर प्रदेश में ठंड से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में ठंड से सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में ही हुई है. ठंड से मरने वालों की तादाद बढ़कर 19 हो गई है. शनिवार को कई जगहों पर हल्की बारिश से दिन का तापमान और नीचे चला गया.

बर्फीली तेज हवाओं ने राजधानी में टंड को और बढ़ा दिया है. लोगों को कोहरे का कहर का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन शीत लहर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तापमान 7 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना रहेगा।

पहाड़ों पर बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश शीत लहर की चपेट में है. दूरसंचार, बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था ठप हो गई हैं. शिमला समेत कई जिलों में नलों में पानी जम गया. अधिकतर गांवों में बिजली भी गुल हो गई है.

राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. माउंट आबू में तापमान माइनस 3.4 डिग्री पहुंच गया है. मैदानी इलाके सीकर में तापमान 4.5 डिग्री से नीचे चला गया है. दूसरी जगहों पर रात का तापमान साढ़े सात से 10 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया.

शीत लहर और घने कोहरे ने पंजाब और हरियाणा का जनजीवन को प्रभावित किया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से भले ही ऊपर रहा लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया.

हरियाणा की भी हालत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों की तरह ही है. यहां भी ज्यादातर जिलों में शीत लहर की वजह से दिन का तापमान गिर गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments