Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसनसनी खेज खुलासा: लेडी डॉन की मौत मगर जिन्दा है मीरा जाटव

सनसनी खेज खुलासा: लेडी डॉन की मौत मगर जिन्दा है मीरा जाटव

ledi donmira jatavफर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीते कई दिनों से कमालगंज थाना पुलिस और बसपा नेता के नाक का बाल बनी मीरा जाटव मीरा नही बल्कि उसकी छोटी बहन नीरा थी| जेएनआई टीम ने जब कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज मानिकपुर जाकर पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली| पता चला कि मरने वाली मीरा नही बल्कि उसकी छोटी बहन नीरा है| उसकी मार्कशीट भी जेएनआई के हाथ लगी है| परिवार के ही एक सदस्य ने बताया कि रामदास की चार बेटिया थी| मगर फसने के डर से अब तीन बेटियों को ही कबूल रहा है|

जेएनआई टीम ने जब उसके घर पंहुचकर जाँच पड़ताल की तो पता चला उसकी मौत की खबर पर उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओ का जमाबड़ा था| मौके पर उसकी बहन रोशनी और दुर्गा मिली| जो अपनी बहन की मौत पर आंसू बहा रही थी | मृतक की बहन दुर्गा ने बताया की वह चार बहने है | जिस मीरा जाटव के नाम की चर्चा बीते कई दिनों से है उसकी शादी काफी समय पहले भोगांव में हो गयी थी| दूसरे नम्बर की बहन नीरा है| उसके बाद रोशनी और फिर दुर्गा| सबसे छोटा भाई विजय उर्फ कल्लू है| दुर्गा ने मृतक की फाइल फोटो के लिये जो हाईस्कूल की जो मार्कशीट उपलब्ध करायी उसमे नीरा पुत्री राम दास और माँ का नाम मूर्ति देवी दर्ज है| जिससे यह साफ है की मरने वाली का नाम नीरा था|

स्थानीय लोगो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की नीरा ही अपनी बड़ी बहन के नाम का फायदा उठाकर लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देती थी| जिससे पुलिस उसी को मीरा जाटव समझती थी| और इसी के चलते ही पुलिस ने उसे मीरा जाटव के नाम से गिरफ्तार किया था और उसी नाम से मुकदमा दर्ज भी किया था|

उधर पुलिस कप्तान राजेश कृष्ण ने जेएनआई को बताया कि ये नाम का नया मामला उनके संज्ञान में नहीं है| पुलिस इस मामले की जाँच कराएगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments