Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनीम के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव

नीम के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव

FANSIफर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तकीपुर निवासी 46 वर्षीय कृष्णकुमार का शव गाँव के ही निकट एक पेंड पर लटका मिला| पुलिस न शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

शनिवार को अपने घर से बाजार के लिये निकले कृष्णकुमार देर रात तक बापस नही लौटे| जिस पर उसके पुत्र अंशुल ने तलाश शुरू कर दी| लेकिन कोई सुराग नहो मिला| रविवार को सुबह गाँव के ब्रजेन्द्र कठेरिया कूड़ा फेंकने के लिये गये तो उन्होंने देखा की कृष्ण कुमार का शव नीम के पेड़ पर लटक रहा है | जिस पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी| देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मृतक के भाई शिवकुमार ने चार लोगो के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है| कोतवाल भीम सिंह जावाला ने बताया की अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments