Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआईटीआई के छात्र का शव खड्ड में मिला

आईटीआई के छात्र का शव खड्ड में मिला

CL DIVAKRफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के बधार नाले के निकट कानपुर फर्रुखाबाद मार्ग के किनारे खड्ड में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम नगरिया निवासी 19 वर्षीय सतेन्द्र पुत्र बाल किशन का शव मिला| पुलिस ने दुर्घटना से मौत होने की बात कही है|

सतेन्द्र के पिता जल निगम में नौकरी करते है| बीते काफी समय से वह कन्नौज के छिबरामऊ में मबेशी बाजार के पास किराये पर रह रहे थे| बीती रात वह अपनी माँ तारादेवी से यह कहकर निकला की वह कही तेरवी संस्कार में जा रहा है | लेकिन यह नही बताया की कहा जा रहा है| बीती रात लगभग नौ बजे उसने कमालगंज क्षेत्र के ग्राम लेंनगाँव निवासी मौसी के पुत्र लालू यादव को फोन कर कहा की वह उनके घर आ रहा है |
जिस पर लालू काकी देर तक सतेन्द्र के आने का इंतजार करने लगे| लेकिन वह नही पंहुचा| जिसके बाद सुबह कुछ राहगीरों ने सड़क किनारे एक युवक की लाश देख पुलिस को सूचना दी गयी | जिस पर कोतवाल कमालगंज अजय कुमार सिंह चौहान, दरोगा सीएल दिवाकर मौके पर आ गये| उन्होंने मृतक के पास मिले मोबाइल से उसके घर वालो को सूचना दी| कुछ देर के बाद ही मृतक की माँ तारा देवी पंहुची| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गये | दरोगा सीएल दिवाका ने शव पंचनामा भरकर भेज दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments