Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEफायरिंग करने में आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

फायरिंग करने में आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज

UPPफर्रुखाबाद: (राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम सलेंमपुर में शनिवार को हुयी फायरिंग के मामले पुलिस ने पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है| पुलिस जाँच में जुटी है|

दीपक मिश्रा पुत्र रमाकान्त मिश्रा निवासी सलेमपुर ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है की 2014 में मेरे ताऊ की दुकान में लूट और मारपीट की गयी थी| जिसमे उन्होंने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे मेरे ताऊ के बेटे सुशील गवाह है इससे आरोपी मुझसे भी खुन्नस खाते है| दीपक ने कहा है की शनिवार को वह शाम 7 बजे मेरे पिता रमाकान्त और ताऊ शिवकान्त मिश्रा के लडके सुशील के साथ सलेमपुर बाजार से सब्जी लेने जा रहे थे| तभी गाँव के शीलेश पुत्र नन्हे उर्फ़ नन्दकिशोर, श्यामू पुत्र जितेन्द्र उर्फ़ बिल्ला, सतेन्द्र पुत्र मुन्नालाल, सर्वेश पुत्र श्रीकृष्ण व रिश्तेदार पट्टे पुत्र रामकिशोर, निवासी प्रतिपालपुर हरपालपुर हरदोई, अंकित तिवारी पुत्र रमाकान्त तिवारी निवासी फर्रुखाबाद अपने हाथो में तमंचा, लाठी-डंडे लायसेंसी राइफल लेकर आ गये| उन्होंने पिता रमाकान्त और सुशील पर लाठी डंडो से मारपीट कर फायरिंग कर दी| गोली लगने से सुशील घायल हो गया| जबकि पिता गम्भीर रूप से घायल हो गये|
पुलिस ने घटना के 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है | जाँच दरोगा उदयवीर सिंह को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments