Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो हेडमास्टर और एक अध्यापक निलंबित

दो हेडमास्टर और एक अध्यापक निलंबित

bsaफर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को विधालयो का निरीक्षण किया| जिसमे दो प्रधानाध्यापक सहित एक शिक्षक को निलंबित किया गया है| जबकि 22 के वेतन रोंकने के आदेश जारी किये है|

मोहम्मदाबाद व्लाक के प्राथमिक विधालय ईमादपुर केशर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक प्रमोद गुप्ता गैर हाजिर मिले| उनके विधालय में 67 बच्चे पंजीकृत थे लेकिन 11 ही उपस्थित रहे| जिसके चलते प्रमोद गुप्ता को निलंबित किया गया है| कायमगंज व्लाक के प्राथमिक विधालय हरकमपुर में निरीक्षण के दौरान ना बच्चे मिले और ना ही शिक्षक जिसके चलते हेडमास्टर श्रुति पाल को निलंबित कर दिया गया है| जबकि इसी व्लाक के प्राथमिक विधालय नगला बीच के शिक्षक मनोज गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है| जबकि शिक्षण कार्य में रूचि ना लेने के आरोप में 22 शिक्षको का वेतन रोंका गया है|

वही भूडनगरिया के प्राथमिक विधालय से दो दिन से गैरहाजिर शिक्षक विपिन को निलंबित कर दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments