Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिनदहाडे दुकानदार पर फायरिंग

दिनदहाडे दुकानदार पर फायरिंग

GOLIफर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के जमापुर की मोड़ के निकट बाइक सबार नकाबपोशो ने फायरिंग कर दी| जिससे भगदड मच गयी | पुलिस ने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा किया| लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर निकल गये|

क्षेत्र के ग्राम बदनपुर निवासी कमलेश पुत्र रामचन्द्र का जमापुर की मोड़ पर परचून की दूकान है| दोपहर बाद लगभग तीन बजे दो नकाबपोश उसकी दुकान के सामने आ और बाइक उसकी दुकान के सामने खड़ी कर दी| जिस पर दुकानदार ने आपत्ति दर्ज करा दी| जिससे नकाबपोश बदमाशो ने दुकानदार पर फायर झोंक दिया| जिससे भगदड, मच गयी| कुछ दूरी पर तैनात पुलिस कर्मीयो में बदमाशो का पीछा किया किया लेकिन आरोपी फरार हो गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments