आधुनिक मशीनों से हड्डी रोगियों की नि:शुल्क जाँचे

FARRUKHABAD NEWS

rjni srinफर्रुखाबाद: भाजपा नेत्री और समाज सेवी डॉ० रजनी सरीन के द्वारा हड्डी रोगियों के लिये नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में मरीज उमड़े| जिनकी विभिन्य प्रकार की जांचे कर दवाईयाँ भी उपलब्ध करायी गयी |

नेहरू रोड स्थित डॉ सरीन के अस्पताल में आयोजित शिविर में कुल 337 मरीजो की जाँच की गयी| जिसमे 158 मरीज आस्टोपीनिया, 170 मरीजो को आस्टोयोसाइसिस जबकि 20 प्रतिशत लोग स्वास्थ्य पाये गये| जिसमे महिलाओ की संख्या जादा रही| डॉ० रजनी सरीन ने बताया की लखनऊ से आये वैभव शुक्ला, यतेन्द्र दुबे ने विशेष सहयोग किया| डॉ० श्रीमती सरीन ने मरीजो को नि:शुल्क कैल्शियम, आयरन तथा प्रोटीन पाऊडर मुफ्त लोगो को दिय|| इस दौरान उदय पाल, अनुभव सारस्वत आदि लोग भी मौजूद रहें|