लेडी डॉन मीरा जाटव की हालत में सुधार, इलाज जारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

miraa 23फर्रुखाबाद: बीते कई दिनों से कमालगंज थाना पुलिस और एक बसपा नेता के लिए सिरदर्द बनी लेडीडॉन मीरा जाटव की हालत में सुधार बताया जा रहा है| जिससे उसके विरोधी खेमे में मायूसी है|

लुटेरों की गैंग लीडर लेडी डॉन जिला जज आवास से जेल ले जाते समय पुलिस जीप से कूद गई थी। चलती जीप से कूदने के कारण उसके सिर में गंंभीर चोटें आईं थी। कमालगंज पुलिस महिला को उठाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया था|। हालत गंंभीर होने और पूरे जिले में न्यूरो सर्जन उपलब्ध नहीं होने पर उसे देर रात कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। बाईट कई दिनों से मीरा जिंदगी और मौत के बीच में झूल रही है|

मीरा के मामले में बाईट दिन की थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित भी किया गया था| कानपुर हैलेट चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती मीरा की हालत में सुधार आए रहा| लेकिन अभी वह खतरे से बाहर नहीं बतायी गई है| लेकिन यदि मीरा होश में आयी तो कई के नकाब उतारेगी | वही मीरा के पैत्रक घर मलिकपुर गुरसहायगंज में सन्नाटा पसरा है| अपर पुलिस अधीक्षक रामभुवन चौरसिया ने बताया की मीरा का इलाज चल रहा है| उसकी हालत में सुधार आ रहा है|

कई आपराधि‍क मामले है दर्ज
लेडी डॉन के खिलाफ लूट और चोरी के पहले के कई मामले दर्ज हैं। वहींं, ताजा मामला झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर एक बैंक अधिकारी को ब्लैकमेल करने का था। इस मामले में इस गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार करने पर लेडी डॉन ने कमालगंज थाने के इन्स्पेक्टर को गालियां देकर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर महिला को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया था। जेल ले जाते समय शातिर महिला पुलिस जीप से कूद पड़ी।