Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व मंत्री ने साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी

पूर्व मंत्री ने साइकिल यात्रा को दिखाई हरी झंडी

nrendr singhफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और अमृतपुर से विधायक नरेन्द्र सिंह ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाके रवाना किया| उन्होंने सभी को पार्टी की निति जन-जन तक पंहुचाने की अपील की| इसके साथ ही साथ जनपद में जगह-जगह साइकिल रैली निकाली गयी|

कंपिल में चेयरमैंन उदयपाल यादव ने अपने समर्थको के साथ साइकिल चलायी| नगर में विशवास गुप्ता ने व शशांक सक्सेना के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी| जिसको सपा महिला आयोग की सदस्य गीता गुप्ता और जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को झंडी दिखाई|

अमृतपुर विधानसभा के गाँव भरखा चौराहे पर पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया| इस दौरान पूर्व जिला सचिव समीर यादव, द्रगपाल यादव, मनमोहन मिश्रा, रामनरेश, जोगराज, संजीब बाबा, लालू प्रधान, रामनिवास आदि मौजूद रहे| अजय कश्यप, पुष्पेन्द्र यादव , कायमगंज में ओमप्रकाश यादव, ने भी साइकिल चलायी| नबावगंज में नगला दुर्ग जाफर नगर, मंझना, भारत नगर, आदि में डॉओ जितेन्द्र सिंह यादव के संयोजन में पूर्व महा सचिव, सुरेन्द्र सिंह गौर, प्रदीप यादव (दीपू) ने साइकिल चलायी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments