Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा पूर्व विधायक के पुत्र ने साथी के साथ युवक को दौड़ा-दौड़ा...

सपा पूर्व विधायक के पुत्र ने साथी के साथ युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,रिबल्वर तानी

spaaफर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक के पुत्र के दोस्त का एक बाइक सबार से विवाद हो गया| देखते ही देखते मारपीट होने लगी| तभी आक्रोशित पूर्व विधायक के पुत्र ने अपना लाइसेंसी रिबल्वर युवक पर तान दिया जिससे भगदड़ मच गयी| मारपीट में पूर्व विधायक के पुत्र को भी चोट लगी|

पूर्व विधायक के खसमखास तिकोनी चौकी के निकट रहने वाले एक व्यापारी अपनी कार से महादेवी वर्मा की मूर्ति के निकट से गुजर रहे थे| रास्ते में सड़क किनारे एक बाइक खड़ी थी| कार सबार ने बाइक सड़क किनारे खड़ी करने पर आपत्ति जतायी| जिससे दोनों में विवाद होने लगा| तभी कार सबार ने पूर्व विधायक के पुत्र व व्लाक प्रमुख पति को फोन कर दिया| देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया|| पूर्व विधायक के पुत्र ने दोस्त के साथ मिलकर बाइक के मालिक को जमकर सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया| इसके साथ ही साथ रिबल्वर तानने का भी आरोप पूर्व विधायक के पुत्र पर लगा है| दूसरे तरफ से युवक ने चाबी का छल्ला मार दिया| जिससे पूर्व विधायक के पुत्र के भी सिर में चोट लग गयी |

घटना के बाद दोनों पक्ष चौकी पंहुचे और वंहा से उन्हें कोतवाली भेज दिया गया| लेकिन आपस में सुलह हो गयी| तिकोना निवासी कार सबार ने बताया की उसका आपस में सुलह हो गयी है| अभी कोई कार्यवाही नही करायी गयी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments