Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा का थाने में रेप करता था थानेदार, निलंबित

छात्रा का थाने में रेप करता था थानेदार, निलंबित

abortion1कानपुर: नवाबगंज एसओ पर बीएससी की छात्रा को शादी का झांसा देकर ढाई साल तक रेप करने का आरोप लगा है। पीड़ि‍ता के मुताबिक, आरोपी ने उसका दो बार अबॉर्शन भी कराया। व‍ह खुद को सरकार का करीबी बताता था। मामला एसएसपी शलभ माथुर के पास पहुंंचने पर आरोपी को सस्‍पेंड कर दिया गया है। शादीशुदा होने की जानकारी पर थाने पहुंंची पीड़ि‍ता…

– जब पीड़िता को जानकारी हुई कि एसओ शादीशुदा है तो वह बीते 30 अप्रैल को थाने पहुंची।
– उसने एसओ उदय प्रताप यादव को बताया कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है।
– पीड़ि‍ता ने एसओ से शादी करने को कहा तो उसने समझने की कोशि‍श की।
– इसके बाद उसने थाने में जहर खाकर सुसाइड करने की धमकी दी।
– हंगामे के बाद थाने में एसओ की पत्नी भी पहुंच गई।
पति-पत्‍नी ने इतना किया टॉर्चर की कपड़े में ही हो गया था बाथरूम
– पीड़‍िता ने बताया, एसओ ने खुद को बेकसूर साबित करने के लिए अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीड़ि‍ता की बुरी तरह पिटाई कर दी।
– इस दौरान कमरे के गेट पर लगे शीशे के दरवाजे पर युवती को धक्का दे दिया, जिसके कारण थाने का दरवाजा टूट गया।
– गला दबाकर मारने की कोशिश की। मुझे इतना टॉर्चर किया कि मेरे कपड़े में ही बाथरूम हो गया था।
– यही नहीं उन्‍होंने मुझे ईंट भट्टे में जिंदा डालकर मारने की भी धमकी दी।
– इसके बाद आरोपी ने मुझे कहीं दूसरी जगह भिजवा दिया और 5 दिन की छुट्टी लेकर थाने से रफूचक्कर हो गया।
– मीडिया के दबाव में पुलिस करीब 3 घंटे के बाद लड़की को महिला थाने ले गई।
– यहां पर पीड़ि‍ता के बयान लिए गए।

इंप्रेस करने के लिए दिया था सोने की चेन
– यूपी के गाजीपुर की रहने वाली युवती कानपुर में काकादेव इलाके में किराए पर अपने भाई के साथ रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही है।
– सुचित्रा (बदला हुआ नाम) की तहरीर के मुताबिक, करीब ढाई साल पहले सचेंडी थानाक्षेत्र में उसके भाई का एक्सीडेंट हुआ था।
– वहां कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट भी की थी।
– सुचित्रा ने सचेंडी थाने में भाई के साथ मारपीट मामले में कार्यवाही के लिए तहरीर दिया था।
– उस समय सचेंडी थाने के एसओ उदय प्रताप यादव ही थे।
– उदय प्रताप ने पूछताछ के बहाने कई बार पीड़िता को थाने पर बुलाया। इसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई।
– एसओ उदय प्रताप ने पीड़िता से खुद को अविवाहित बताया था।
– करीब 6 महीने तक दोनों के बीच बातचीत, घूमना-फिरना और युवती को कॉलेज लाना-लेजाना तक पहुंचने लगा।
– फिर दोनों के बीच फि‍जिकल रिलेशन भी बनने लगे।
– आरोपी ने मुझे इम्‍प्रेस करने के लिए पहली बार सोने की चेन दी थी।
– जब मैंने इसे लेने से मना कर दिया तो उसने मेरे भाई को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।
– वह मेरी खूबसूरती की तारीफ करता था।

एसएसपी ने किया सस्पेंड
– जब मामला एसएसपी शलभ माथुर के पास पहुंचा तो उन्‍होंने आरोपी को सस्‍पेंड कर दिया।
– साथ ही उसके खिलाफ मारपीट, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
– एसएसपी ने कहा कि इसकी पूरी जांच महिला थाने से कराई जा रही है।
– जांच में सच्चाई निकली तो आरोपी के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही की जाएगी।
– साथ ही इसके बर्खास्तगी के लिए भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

ऐसे चला आरोपी की शादी का पता
– पीड़‍िता ने बताया, आरोपी की शादी का पता मुझे बंंटी नाम के एक लड़के ने बताई थी।
– बंटी उसे अपना फूफा बताता था। उसी ने बताया था कि मेरे फूफा के दो बच्‍चे हैं।
– मैं अब चाहती हूं कि आरोपी मुझसे शादी करे। लेकिन वह कहता है कि तुम्‍हे 10 लड़के मिल जाएंगे।
– अगर उसने मुझसे शादी नहीं की तो मैं उसे जेल भिजवाकर रहूंगी।
दो बार कराया अबॉर्शन
– पीड़िता ने तहरीर में बताया कि ढाई साल के भीतर उदय प्रताप यादव ने उसका दो बार अबॉर्शन भी करवाया।
– पीड़िता ने बताया कि एसओ खुद को एक मंत्री का करीबी बताता था।
– साथ ही ये भी कहता था कि वो कुछ भी करे उसके खिलाफ किसी की ताकत नहीं जो कार्यवाही कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments