डीएम् ने सीएचसी से गायब एमओआईसी सहित कई का वेतन रोंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

dmफर्रुखाबाद:(राजेपुर) जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सुबह तकरीबन 9:48 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया | जिसमे उन्हें अस्पताल के एमओआईसी डॉ० एमएस सिद्दीकी सहित आठ स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले| जिससे खफा डीएम ने सभी का वेतन रोंकने के आदेश दिये|

श्री पटेल निरीक्षण करने पंहुचे तो उन्हें डॉ० ओमप्रकाश मौके पर मौजूद मिले| उन्होंने एप्रेन पर नेम प्लेट नही लगायी थी| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| इसके बाद उन्होंने उपस्थित रजिस्टर चेक किया तो मौके पर डॉ० अनुराग वर्मा, एमओआईसी डॉ० एमएस सिद्दीकी, प्रशांत कटियार, बीएचडब्लू, संजीव कटियार, लैब सहायक आर बी सिंह, एआरओ एवं रूबी अनुपस्थित मिली| उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन रोकने के आदेश दिये| और सभी से जबाब तलब करने के निर्देश भी सीएमओ को दिये है|

जिलाधिकारी को संक्रमण रोग कक्ष के बैड पर चादरे नही मिली| शौचालय में कंडे आदि सामान भरा मिला| उन्होंने परिवार कल्याण टीकाकरण औषधि भंडार का निरिक्षण करना चाहा तो मौके पर मौजूद डॉ ओमप्रकाश के पास चाबी नही मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगा दी| ओटी में डीएम् को मिटटी मिली| ओटी के बाहर रखे कूड़े दान में गंदगी देख डीएम भडक गये| इसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद रामनरायण, शनि, गौरी, सरिता आदि से दवा के विषय में जानकारी ली| श्री पटेल ने प्रयोगशाला कक्ष देखा|| उन्होंने निरीक्षण के दौरान गायब मिले सबिदा कर्मी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये|