Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी

युवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती मांगी

aphranफर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम झंसी निवासी मुन्ना लाल के 22 वर्षीय पुत्र कुलदीप का अपहरण कर उससे 20 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी| पुलिस गायब युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली|

मुन्ना लाल के अनुसार 28 अप्रैल को कुलदीप बाइक से गुरसहायगंज गया था| इसके बाद से वह घर नही लौटा| रविवार को दोपहर वह थाने पंहुचे उअर उन्होंने कहा की उनके पास एक फोन आया फोन करने वाले ने सुचना दी की उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है| फोन करने वाले ने 20 लाख रूपये फिरौती की मांग की|

पुलिस अपहरण की बात सुन सकते में आ गयी | थाना का प्रभार देख रहे रामदास वर्मा ने घटना के विषय में थानाध्यक्ष प्रदीप यादव को बताया| इसके बाद वह उसके गाँव भी गये| पुलिस ने अभी गुमशुदगी दर्ज कर ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments