Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTदवा प्रतिनिधि की गंदे नाले में डूबने से मौत

दवा प्रतिनिधि की गंदे नाले में डूबने से मौत

puspendrफर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम गैसिंगपुर निवासी 35 वर्षीय पुष्पेन्द्र सिंह राठौर पुत्र शंकर सिंह की बीती रात नाले में गिरने से मौत हो गयी| पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

बीती रात दवा प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र राठौर शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गाँधी नगर निवासी राहुल दीक्षित के घर पर रुका था | रात तकरीबन 10 बजे वह यह कहकर निकला की उसे गर्मी में नीद नही आती अपने घर में एसी में सोयेगा| पुष्पेन्द्र सफेद बुलट मोटरसाइकिल से घर के लिये निकला और काफी देर तक घर नही पंहुचा| जिस पर परिजन उसे खोजने के लिये निकले| उसे खोजते समय उन्हें मोटरसाइकिल का डिपर जलता नाले में दिखाई दिया| जब जाकर देखा तो पुष्पेन्द्र मुंह के बल पानी में पड़े थे| जिस पर परिजनों ने उसे जैसे-तैसे पानी से निकला और उसे लोहिया अस्पताल लेकर आये| घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया के निकट हुई तो देर रात थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची |

गम्भीर हालत में उसके भाई सुमित ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| जंहा मौके पर मौजूद डॉ० मनोज पाण्डेय ने पुष्पेन्द्र को मृत घोषित कर दिया| पुष्पेन्द्र की मौत की खबर सुनकर कोहराम मच गया| कई दवा प्रतिनिधि और उसकी पत्नी अंजू परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पंहुची| भाजपा नेता नागेन्द्र राठौर ने परिजनों को लोहिया अस्पताल पंहुचकर संत्वना दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments