Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकपड़े की दुकान में लगी आग, लाखो का माल जला

कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखो का माल जला

AAGफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के रकाबगंज खुर्द चिलसरा रोड पर स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखो का माल जल गया| काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया|

शहर कोतवाली के मोहल्ला नुनहाई निवासी नारायण सक्सेना के पुत्र चंदन की कपड़े की दुकान रकाबगंज खुर्द निवासी रंगीलाल की दुकान में किराये पर है| वह बीती शाम दुकान बंद कर घर चला गया| तभी रात में किसी अज्ञात कारण से दुकान में आग लग गयी| आग की लपटे निकलते देख भीड़ एकत्रित हो गयी| चंदन भी स्थानीय लोगो ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया| चंदन ने बताया की लगभग आठ से नौ लाख रुपये का नुकसान हुआ है| उसने आरोप लगाया की किसी ने दुकान में पेट्रोल से आग लगायी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments