Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकारीगर की मौत, बैंड मालिक पर हत्या का आरोप

कारीगर की मौत, बैंड मालिक पर हत्या का आरोप

raju mauutफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना अमृतपुर के गुलाब बैंड के मालिक मुख्तियार पर कारीगर की हत्या का आरोप लगाया है| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

थाना राजेपुर निवासी राजू पुत्र कल्लू अमृतपुर के गुलाब बैंड में कलाकार था| बीती रात वह बैंड के साथ थाना जहानगंज क्षेत्र के किसी विवाह कार्यक्रम में बैंड बजाने के लिये ट्रेक्टर से आया था| रात में उसे गम्भीर हालत में सीएचसी कमालगंज लाया गया जंहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया|

सूचना पर पंहुचे परिजनों ने बैंड मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है| बैंड मालिक ने बताया कि राजू ट्रेक्टर से आ रहा था तभी अचानक थाना जहानगंज क्षेत्र में वह गिरकर घायल हो गया था| जिसे एमुलेंस से अस्पताल लाया गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गयी | पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| मृतक के भाई रज्जाक अली ने थाने में तहरीर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments