Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआखिर पुलिस के हाथ लगी लेडी डॉन

आखिर पुलिस के हाथ लगी लेडी डॉन

mira singh sho slinramफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना पुलिस ने लिये सर दर्द बनी हिस्ट्रीशीटर लेडी डॉन मीरा जाटव को पुलिस ने आखिर दबोच लिया | पुलिस रिकार्ड में आरोपी महिला के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है|

बताते चले की कमालगंज के थानाध्यक्ष सालिगराम वर्मा ने बीते 23 अप्रैल को चोरी व तमंचा कारतूस में दो आरोपियों को जेल भेजा था | जिसमे मीरा निवासी मलिकपुर गुरसहायगंज कन्नौज ने उनकी शिफारिस की थी| लेकिन आरोपी जेल चले गये| जिसके बाद मीरा ने थानाध्यक्ष को फोन पर धमकी दी| जिस मामले में थानाध्यक्ष ने बीते दिन धारा 506,504और 186 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था | पुलिस को उसकी तलाश थी|

शनिवार को थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया| मीरा जाटव पर पूर्व में भी कई मामले पुलिस रिकार्ड में दर्ज है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments