Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेक्टर की टक्कर से वैन पलटी,दूल्हे के पिता सहित कई जख्मी

ट्रेक्टर की टक्कर से वैन पलटी,दूल्हे के पिता सहित कई जख्मी

accidentफर्रुखाबाद: जनपद शहजहांपुर के अल्लागंज रधुनाथपुर से गयी बरातियो से भरी वैन अचानक बरेली हाई-वे पर ट्रेक्टर की टक्कर से पलट गयी| जिससे उसमे बैठे दूल्हे के पिता सहित कई बाराती भी जख्मी हो गये| उन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया|

रधुनाथपुर निवासी लल्ला सिंह के पुत्र रोशन सिंह की बारात गुरुवार शाम को शहजहांपुर तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया गई थी| लल्ला सिंह अपने दामाद मैनपुरी निवासी हीरा सिंह व अन्य बारातियों के साथ वैन में सवार थे| बारात जब तिलहर थाना क्षेत्र में पंहुची तो बरेली हाई-वे पर ट्रेक्टर ट्राली ने उसके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बरातियो से भरी वैन पलट गयी| जिसमे बैठे दूल्हे के पिता लल्ला सिंह व उनके ही गाँव के 40 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह व सुनील कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गये| जिन्हें उपचार के लिये लोहिया अस्पताल लाया गया| कुछ घायल प्राथमिक उपचार कराकर चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments