Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआतिशबाजी की चिंगारी से लाखो की लकड़ी जली

आतिशबाजी की चिंगारी से लाखो की लकड़ी जली

AAGफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कादरी गेट पर बीती रात आयी बारात में चलाई गयी आतिशबाजी की चिंगारी ने लाखो रुपये की लकड़ी को आग का ढेर बना दिया|

कादरी गेट पर स्थित सूरज गार्डन में बीती रात एक विवाह समारोह था | विवाह में जमकर आतिशबाजी के गोले चलाये गये| जिसमे से एक गोला पडोस में लकड़ी की दूकान में गिरकर फट गया| जिससे उसमे आग लग गयी देखते ही देखते आग की लपटों ने सभी लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया| जब तक लोगो ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तब तक आग ने सारी लकड़ी को राख कर दिया| मौके पर खड़ी एक डीसीएम में भी आग लग गयी| जिससे लोगो ने उसे जैसे तैसे बाहर कर आग बुझाई|

लकड़ी के कारखाना मालिक पंकज गुप्ता में बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments