Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपांच चोरी की बाइक सहित दो शातिर दबोचे

पांच चोरी की बाइक सहित दो शातिर दबोचे

baek choriफर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अलीगंज में बिकने जा रही पांच बाइको को बरामद कर लिया| जिसमे पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया| जबकि एक आरोपी फरार हो गया|

दरोगा रविन्द्र तोमर ने बताया कि वह अपने हमराह सिपाही अवधेश, धर्मेन्द्र , संदीप और लवकुश के साथ विरहीमपुर जागीर में वाहन चेकिंग कर रहे थे| तभी उन्हें तीन अलग-अलग बाइको पर युवक आते दिखे| जिनसे जाँच पड़ताल की गयी तो पता चला कि तीनो बाइक चोरी की है| उन्हें आरोपी एटा अलीगंज बेंचने के लिये ले जा रहे थे| पुलिस ने मौके से आरोपी विमल पुत्र रामरतन निवासी नरेनामऊ, अनिकेत पुत्र लालाराम निवासी तुलारा को दबोच लिया| जबकि आरोपी अजहर पुत्र अनिश निवासी पितौरा मौका देखकर भाग गया|

पुलिस ने दो बाइक अनिकेत के घर से बरामद की| जबकि विमल के पास एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments