Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTनैनो की टक्कर से मनरेगा मजदूर की मौत

नैनो की टक्कर से मनरेगा मजदूर की मौत

rajesh ktheriya rjipurफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर निवासी 40 वर्षीय मनरेगा मजदूर राजेश पुत्र लालराम कठेरिया की नैनो की टक्कर लगने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही है|

राजेश कुमार रजीपुर में ही सड़क किनारे से उपले सर पर रख कर सड़क क्रास कर रहा था| तभी फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार नैनो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी| जिससे वह खड्ड में जा गिरा उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| मौका देखकर नैनो का चालक भाग गया| पुलिस ने नैनो अपने कब्जे में ले ली| मृतक अपने गाँव में मनरेगा मजदूर था|

मृतक के भतीजे गिरंद ने थाने में तहरीर दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments