Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीन दिन से 90 गाँवो की बिजली गुल गर्मी फुल

तीन दिन से 90 गाँवो की बिजली गुल गर्मी फुल

bijli gulफर्रुखाबाद:(राजेपुर) क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बीते तीन दिनों से ठप होने के कारण ग्रामीण त्राहि-त्राहि कर रहे है| यंहा तक की अस्पतालों में गर्मी के कारण मरीज भी परेशान है|

बीते सोमबार को इनकमिंग ट्राली अचानक फूंक गयी| जिससे ईमादपुर सोमबशी, कडक्का, राजेपुर, दौलतपुर, कुबेरपुर सहित कुल 90 गाँवो में अँधेरा हो गया| बिजली ना आने से ग्रामीणों में आक्रोश व्यप्त हो गया| बिजली गुल के चक्कर में स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भी गर्मी में जूझ रहे है| अस्पतालों में पंखे जरनेटर ने नही चलाये जाते| अस्पताल में भर्ती महिला रीना पत्नी संजू निवासी दौलतपुर ने बताया की दो दिन से बिजली ना आने से मरीज परेशान है अस्पताल का जरनेटर नही चलाया जाता| जिससे मरीज बेहाल है| बुधवार को नगर से बिजली विभाग के टीम ट्राली ठीक करने के लिये पंहुची|

जेई वेद प्रकाश भारती ने बताया कि फर्रुखाबाद से टीम आ गयी है| रिपेयरिंग शुरू करा दी गयी है| कल तक सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments