Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसपा विधायक के पुत्र व रोडवेज चालक के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज

सपा विधायक के पुत्र व रोडवेज चालक के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज

farchunarफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के शेखपुर मबेशी बाजार के निकट रोडवेज बस और विधायक जमालुद्दीन के पुत्र अरशद जमाल के खिलाफ जबाबी मुकदमा दर्ज किया गया है|

अरशद में थाने में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह 25 अप्रैल की रात वह अपनी फार्चुनर से कमालगंज से फतेहगढ़ जा रहे थे| तभी शेखपुर मबेशी बाजार के पास फतेहगढ़ की तरफ से आ रही रोडबेज बस के चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुये उसकी फार्चुनर के टक्कर मार दी| जिससे कार में बैठे जाबिर और फुरकान जख्मी भी हो गये| चालक व बस को लाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया| चालक ने अपना नाम यशपाल सिंह निवासी बन्नापुर शिवाजी नगर कानपुर देहात बताया|

वही रोडबेज के परिचालक राजीव कुमार निवासी बर्रा कानपुर ने दर्ज करायी गयी जबाबी रिपोर्ट में कहा है कि वह फतेहगढ़ की तरफ से आ रहा था| तभी कार के चालक ने लापरवाही से बस के टक्कर मार दी| इसके साथ ही कार में बैठे असलहाधारी निकले और उन्होंने यशपाल को बन्दूको की बटो से मारकर घायल कर दिया|

थानाध्यक्ष शालिगराम वर्मा ने बताया कि दोनों तरफ से जबाबी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच की जा रही है | चालक को जमानत पर छोड़ दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments