Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबल्लेबाज ने किया हैरतअंगेज कारनामा, एक ही गेंद पर बनाए 12 रन!

बल्लेबाज ने किया हैरतअंगेज कारनामा, एक ही गेंद पर बनाए 12 रन!

adams 34नई दिल्ली:क्रिकेट की अनिश्चितताओं का कोई जवाब नहीं। कई बार असंभव से दिखने वाले लक्ष्य को भी बल्लेबाज आसानी से हासिल कर लेते हैं। अगर आपको कहा जाए कि एक गेंद पर 12 रनों की दरकार है तो यकीनन आप कहेंगे कि यह तो असंभव है लेकिन इस खिलाड़ी का कुछ और ही मानना था।

जी हां, न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट लीग में इस बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी दोहराया गया हो। न्यूजीलैंड के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके आंद्रे एडम्स क्रीज पर थे और उनकी टीम को जीत के लिए 1 बॉल पर 12 रनों की दरकार थी। गेंदबाज ने वेस्ट के ऊपर से बॉल फेंकी जिस पर एडम्स ने बल्ला घुमा दिया और विकेटकीपर को छकाते हुए वह गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई। चूंकि न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में नो बॉल पर दो रन का प्रावधान है तो इस गेंद पर एडम्स को चौके समेत छह रन मिले।

अगर आपको कहा जाए कि एक गेंद पर 12 रनों की दरकार है तो यकीनन आप कहेंगे कि यह तो असंभव है लेकिन इस खिलाड़ी का कुछ और ही मानना था। गेंदबाज अब दबाव में था क्योंकि स्कोर अब 1 गेंद पर 12 से घटकर 6 रनों पर आ चुका था। एडम्स भी अब काफी आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे थे। गेंदबाज ने यार्कर गेंद का प्रयास किया लेकिन बॉल ओवर पिच हो गई जिसका पूरा फायदा उठाते हुए एडम्स ने लांग ऑन के ऊपर से दनदनाता छक्का जमाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी और एक बार फिर साबित किया कि अनिश्चितातओं से भरे इस खेल में कुछ भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments