Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकांग्रेस जिलामहामंत्री के पुत्र को लूटा

कांग्रेस जिलामहामंत्री के पुत्र को लूटा

arun agnihotri dinesh agnihotriफर्रुखाबाद: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री डॉ० दिनेश अग्निहोत्री के पुत्र अरुण कुमार अग्निहोत्री के साथ बीती रात कुछ दबंगो ने लूट की घटना कर दिया| तहरीर लेकर गये कांग्रेस नेता के साथ व्यापारी नेताओ का कोतवाल से मुकदमा दर्ज करने को लेकर विवाद हुआ| बाद में कोतवाल ने मुकदमा दर्ज कर लिया|

शहर कोतवली क्षेत्र के मोहल्ला साहबगंज नारायणदास निवासी अरुण ने बताया कि वह बीती रात तकरीबन 9:30 बजे ग्राम माधौपुर से दावत खाकर लौट रहा था| रास्ते में अंगूरीबाग बेडारास के पास पहले से घात लगाये बैठे आजाद यादव पुत्र राम पाल यादव निवासी माधौपुर अप्ब्ने दो अज्ञात साथियों के साथ खड़े थे| तभी उन्होंने तमंचा और डंडा तान कर रोंक लिया| दबंगो ने जेब इ रखे 10 हजार रुपये और सोने की चैन लूट ली| जब विरोध किया तो डंडो से हमला कर दिया|जिससे वह घायल हो गया| आरोपियों ने कहा की यदि पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे|

कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| जाँच एसएसआई सुदीप मिश्रा को सौपी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments