Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतीन जगह आग लगने से नकदी सामान जला

तीन जगह आग लगने से नकदी सामान जला

aag1फर्रुखाबाद:(शमसाबाद/नवाबगंज) दोनों थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन स्थानो पर लगी अलग-अलग आग से नकदी और अन्य सामान जल गया| ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया|

नबावगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घुमइया रसूलपुर निवासी कलामुद्दीन खां कि 7 वर्षीय पुत्री कुप्पी रखने के लिये जा रही थी तभी अचानक कुप्पी हाथ से छुट गयी| जिससे उसके झप्पर में आग गल गयी| आग की लपटों में पड़ोसी भाई जलालुद्दीन के छप्पर को भी अपने आगोश में ले लिया| देखते ही देखते सब जलकर राख हो गया| दोनों घरो को मिलाकर लगभग 35 हजार नकद, अनाज और कपड़े भी जल गये| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया| आग बुझाने के लिये आ रही दमकल को रास्ते से ही वापस कर दिया गया|

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी राम प्रकाश के घर के ऊपर से बिजली के तार निकले है| जिनसे निकली चिंगारी से उसके छप्पर में आग लग गयी और भूसा जल गया| व्ही कस्बे के वाईपास पर स्थित इकराम कि मीठ की दुकान है| जिसमे बारात की आतिशबाजी गिर जाने से छप्पर में आग लग गयी| जिससे उसे सूचना देकर मुर्गे और बकरे बाहर निकाले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments