Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: आढ़ती की गोलक से 2.72 लाख साफ

ब्रेकिंग: आढ़ती की गोलक से 2.72 लाख साफ

AAADHATI SHAILENDR KTIYAR1फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर स्थित आलू मंडी में दूकान संख्या ए 3 में शैलेन्द्र कटियार पुत्र लल्लू कटियार निवासी नेकपुर चौरासी की आलू की आढ़त है| जंहा से गुल्लक में रखे 2.72 हजार रुपये गायब कर दिये गये| घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी|

आलू आढती शैलेन्द्र कटियार ने बताया कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे वह वह मंडी का तगादा लेकर अपनी दूकान में पंहुचे| जंहा उन्होंने गुल्लक में 2.72 हजार रुपये रख दिये| वह अपनी आढ़त पर आयी आलू की ट्राली की तौल कराने चले गये| तकरीबन एक घंटे के बाद वह दुकान में दोबारा आये तो देखा गुल्लक कि दराज से रुपये गायब है | जिस झोले में रुपये रखे थे वह झोला खाली है|

घटना कि सूचना 100 नम्बर पर दी लेकिन नम्बर नही उठा| जिसके बाद कोतवाली पुलिस को घटना कि सूचना दी गयी| कोतवाल देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में उन्हें सूचना मिल गयी है| जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments