Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEभट्टा मालिक के भाई को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

भट्टा मालिक के भाई को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: (राजेपुर) अमृतपुर थाना पुलिस राजेपुर क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर निवासी 55 वर्षीय भट्टा मालिक प्रताप सिंह यादव को गोली मार एक भैस को मैजिक में लादकर फरार हो जाने वाले आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया|

विदित है कि 17 अप्रैल की रात तकरीबन 1:30 बजे भट्टा मालिक के भाई प्रताप सिंह यादव घर से बाहर बंधी भैसों की रखवाली के लिये बाहर ही चारपाई पे सो रहे थे| तभी एक मैजिक पर सवार होकर तकरीबन आधा दर्जन बदमाश आये और उन्होंने प्रताप सिंह कि भैसों को मैजिक में लादना शुरू कर दिया| तभी खटपट की आवाज सुनकर प्रताप सिंह जाग गये| उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश हमलावर हो गये| और उनके गोली मार दी|

बुधवार को अमृतपुर थानाध्यक्ष एसके मिश्रा ने बताया की आरोपी शहजंहापुर मिर्जापुर उदयपुर निवासी पप्पू पाल गुजरपुर पमारान देशी ठेका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है| उसने 18 अप्रैल को प्रताप सिंह यादव को गोली मारने की बात कबुली है| आरोपी के पास से तमंचा भी मिला है| राजेपुर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments