Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपांडाल से चोरी हो गयी तिलक में चढाने के लिये आयी बाइक

पांडाल से चोरी हो गयी तिलक में चढाने के लिये आयी बाइक

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला टीचर्स कालोनी में तिलक में चढ़ाने के लिये लायी गयी बाइक चोरी कर ली गयी| बाइक चोरी के सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी गयी है|

मोहल्ले के रिटायर्ड शिक्षक रामनाथ के पुत्र संतराम का तिलक था| जनपद एटा अवागढ़ बीननगर निवासी संतोष अपनी पुत्री का तिलक लेकर आये| तिलक में चढ़ाने के लिये लायी गयी बाइक पांडाल में खड़ी कर दी| तभी अचानक बाइक कही गायब हो गयी| जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ| तकरीबन तीन घंटे तक पंचायत चलती रही| दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाये| जिसके बाद तिलक चढ़ा|
गुरुवार को लडकी के पिता संतोष ने थाने में तहरीर दी| थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments