Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपपड़ी विक्रेता के घर लाखो के जेबर-नकदी चोरी

पपड़ी विक्रेता के घर लाखो के जेबर-नकदी चोरी

choriफर्रूखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेरशामू खां नई बस्ती निवासी पपड़ी विक्रेता सुरजीत सिंह पुत्र रामप्रकाश के घर बीती रात चोरो ने लाखो रुपये के जेबर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया| घटना के सम्बन्ध में तहरीर पुलिस को दी गयी|

सुरजीत ने बताया वह जीआईसी फर्रुखाबाद के पास पपड़ी बेचने का काम करता है| वह अपनी माँ जमुना देवी दो भाई बदन सिंह व श्याम सिंह के साथ एक ही घर में रह रहे है| बीती रात लगभग 1 बजे चोरो ने बैठक कि कुंडी सरिया से उचकाकर घर के अन्दर प्रवेश किया| माँ जमुना देवी बैठक में सो रही थी| तभी चोरो ने माँ जमुना देवी के कमरे का ताला तोड़कर उसमे रखे बक्से का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये निकाल लिये| पास के कमरे में सो रहे सुरजीत के कमरे में भी चोर दाखिल हुये| उसमे रखी अलमारी से 60 हजार रुपये. व कीमती गहनों को भी चोरी कर लिये| रात में लगभग तीन बजे जब सुरजीत ने देखा तो पता चला की चोरी हो गयी| घटना के सम्बन्ध में तहरीर कोतवाली में दी गयी है| पुलिस घटना की जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments