Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपत्नी से जबरन सेक्स भी माना जाएगा क्राइम!

पत्नी से जबरन सेक्स भी माना जाएगा क्राइम!

Loveनई दिल्ली:आने वाले वक्त में पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना भी अपराध होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसके संकेत दिए हैं।महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि सरकार वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार कर रही है। उनका यह बयान संसद में दिए गए उनके उस बयान को लेकर हंगामा मचने के एक महीने बाद आया है। जिसमें उन्होंने कहा था कि इस अवधारणा को भारतीय संदर्भ में उपयुक्त तरीके से लागू नहीं किया जा सकता।

गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि अब हो रहा है। 61 अतिरिक्त जिलों में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू करने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह बात कही। गांधी ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर शीघ्र फैसला होगा।आने वाले वक्त में पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना भी अपराध होगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने इसके संकेत दिए हैं।

इससे पहले, गृह मंत्रालय ने आपराधिक न्याय व्यवस्था की व्यापक समीक्षा के दौरान विधि आयोग से राय मांगी थी। मंत्री को पिछले महीने संसद में वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने की सरकार की योजना के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देने के दौरान कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

गांधी ने कहा था कि ऐसा माना जाता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जैसा वैवाहिक बलात्कार की अवधारणा को समझा जाता है इसे भारतीय संदर्भ में विभिन्न कारकों यथा शिक्षा का स्तर, गरीबी, असंख्य सामाजिक रीति-रिवाज, मूल्य, धार्मिक आस्था, समाज की विवाह को संस्कार मानने की वजह से लागू नहीं किया जा सकता। गांधी ने बाद में कहा था कि मंत्रालय वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार कर सकता है बशर्ते इस तरह की पर्याप्त शिकायतों का ठोस सबूत हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments