Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमाँ-बेटियों के हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा

माँ-बेटियों के हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा

jogebndrफर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते वर्ष 2014 में तीन लोगो कि हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को थाना पुलिस ने मंगलवार को दबोच लिया| पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है|

बीते 20 अक्टूबर 2014 को थाना क्षेत्र के ग्राम 30 वर्षीय फूलमती पत्नी छोटे लाल उनकी पुत्री किरन, 60 वर्षीय रामादेवी गायब हो गयी थी| जिसकी ना मिलने पर उनके पति ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके आरोप में फरार चल रहे जोगेंद्र सिंह पुत्र रामचन्द्र निवासी सितारा बदनपुर कासगंज को दबोच लिया | उसके ऊपर बीती रात जमापुर के निकट वाहन से 47 वर्षीय श्यामलली पत्नी रामनरेश निवासी कुंबरनगला एटा को कुचलने का आरोप है|

(अमृतपुर/राजेपुर) थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित जूनियर माध्यमिक विधालय में बैठक कर सीओ कालूराम व एसडीएम हबलदार सिंह के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे ग्रामीणों ने कोटेदार रामनिहोरे के द्वारा समय पर राशन ना बांटने का आरोप लगाया| ग्रामीणों ने कहा की गाँव में 20 शौचालय आये और एक भी नही बना है| एसडीएम हबलदार सिंह ने सभी को निर्देशित कर सभी कार्य समय पर करने के निर्देश दिये| थानाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments