Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधीरेन्द्र वर्मा बने अबंतीबाई विचार मंच के महामंत्री

धीरेन्द्र वर्मा बने अबंतीबाई विचार मंच के महामंत्री

फर्रुखाबाद: वीरांगना अबंतीबाई विचार मंच की बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता सभागार में सम्पन्न हुई| जिसमे धीरेन्द्र वर्मा को महामंत्री और अध्यक्ष आर सी राजपूत बनाया गया|

संगठन कि बैठक ओम प्रकाश गुप्ता सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया की 16 अगस्त को वीरांगना अबंतीबाई का जन्मदिन पूरे धूमधाम से मनायी जायेगी| इस दौरान वीरांगना कि के जीवन पर भी चर्चा की गयी| इस दौरान समाज में उत्कर्ष कार्य करने वाले एक महिला को अबंतीबाई महिला पुरुस्कार दिया जायेगा| धीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि विचार मंच की गतिविद्यां घर-घर पंहुचाने के लिये इसका विस्तार किया जायेगा|
बैठक में आरसी राजपूत, विश्राम सिंह राजपूत, रीतेश वर्मा, मुन्नालाल राजपूत, डॉ० राघवेन्द्र राजपूत,अमित कुमारवर्मा आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments