Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEनवजात बच्ची का शव मिला

नवजात बच्ची का शव मिला

mirja sdre aalam begफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी लकूला रोड पर नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

मंगलवार को सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर पर फोन कर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम हरसिंगपुर गोवा निवासी सुजीत पुत्र सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मसेनी चौराहे से लकूला वाले मार्ग पर एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है| कंट्रोल रूम को सूचना मिलने पर पांचाल घाट चौकी इंचार्ज संजय यादव, आवास विकास चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम वेग मौके पर आ गये| उसके साथ दरोगा किशन लाल सिंह, सूरत सिंह वर्मा, गया प्रसाद वर्मा आदि भी मौके पर आ गये| घटना के निकट खोखा चला रही वृद्ध महिला ने बताया कि कुछ कुत्तों ने नवजात को लाकर डाला है|

घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर कई निजी चिकित्सालय है| पुलिस को शक है कि इन्ही अस्पताल से ही किसी ने प्रसव कराकर बच्ची कला शव फेंका है| पुलिस ने शव का पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम इ लिये भेज दिया| घटना स्थल पांचाल घाट चौकी के अंतर्गत बताया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments