Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे

आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे

SCHOOL CHLO ABHIYANफर्रुखाबाद:(कमालगंज) इस बार जिला प्रशासन का जोर परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने पर है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को चार चरणों में स्कूल चलो अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इससे क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण कराया जा सके।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल के आदेश पर इस बार बेसिक शिक्षा विभाग चार चरणों में स्कूल चलो अभियान चलाएगा। इसमें पहला चरण 30 मार्च से 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान विद्यालयों द्वारा जागरूकता रैली, गोष्ठी, घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया| इसी क्रम में कमालगंज विकास खंड के प्राथमिक व उच्चप्राथमिक विधालय शेखपुर रुस्तमपुर में भी स्कूल चलो अभियान एवं विधालय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया| जिसमे बच्चो ने रैली निकाल के लोगो को जागरुक किया|

इस दौरान बच्चो ने कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार’‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा”घर-घर ,विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’,’पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी’ आदि नारे भी लगाये| इस दौरान प्रधान बेबी सबीना, एबीआरसी फूल सिंह राजपूत, प्रधानाध्यापक श्रीमती देवी, सहायक अध्य्यापक सना परवीन, रजनी वाला शाक्य, गीता, माला, डॉ० मुस्ताक आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments