Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSईरान में सुषमा स्वराज ने सिर से ओढ़ी शॉल, ट्विटर पर मचा...

ईरान में सुषमा स्वराज ने सिर से ओढ़ी शॉल, ट्विटर पर मचा बवाल

sushma-swaraj1नई दिल्ली:भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के ईरान दौरे के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के दौरान पहनी गई पोशाक पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सुषमा स्वराज और ईरानी राष्ट्रपति की मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं जिसमें सुषमा स्वराज साड़ी के ऊपर एक शॉल ओढ़े हुए दिख रही हैं। तस्वीरें सामने आते ही जहां कुछ लोगों ने सुषमा के शॉल से सिर ढकने पर सवाल उठाना शुरू कर दिया तो कुछ ने उनके इस कदम की तारीफ की है।

लोंगों ने इन फोटों पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सुषमा भारत की विदेशमंत्री हैं और उन्हें वैसे ही उनसे मिलना चाहिए जैसे कि वह भारत में रहती हैं। वहीं कुछ का कहना है कि स्थानीय परंपराओं का पालन करके उन्होंने एक अच्छा काम किया है। भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज के ईरान दौरे के दौरान राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात के दौरान पहनी गई पोशाक पर सोशल मीडिया में सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि सुषमा स्वराज की यात्रा के दौरान भारत और ईरान चाबहार बंदरगाह परियोजना को जल्द आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। इसके साथ ही अपनी पहली ईरान यात्रा के दौरान विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments