Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSटीईटी अभ्यर्थीयो से याची बनाने के नाम पर अबैध बसूली को लेकर...

टीईटी अभ्यर्थीयो से याची बनाने के नाम पर अबैध बसूली को लेकर गाली-गलौज

TET MORCHAफर्रुखाबाद: टीईटी संघर्ष मोर्चा की तरफ से बुलाई गयी बैठक में अभ्यर्थीयो से याची बनने के नाम पर अबैध बसूली करने का मुद्दा छाया रहा| जिसको लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाकर गाली-गलौज भी किया गया|

बढ़पुर स्थित चर्च कम्पाउंड में आहूत की गयी बैठक में कहा गया कि प्राथमिक शिक्षको की नियुक्ति की कार्यवाही में अब निर्णायक समय आ गया है| 7 दिसम्बर को न्यायालय द्वारा दिये गये याचियो को लाभ के आधार पर 24 फरवरी तक लगभग 20 हजार अन्य याचियो को भी नियुक्ति दिये जाने का आदेश जारी किया गया है| जिससे जनपद के 400 अभ्यर्थीयो कि नौकरी लगने की उम्मीद जग गयी है| इसी आधार पर पुन: लगभग 500 और दुसरे अभ्यर्थी भी याची बनने के लिये मारे-मारे घूम रहे है|

बैठक में कहा गया कि कुछ कथित नेता उनसे याची बनाने के नाम से अबैध बसूली कर रहे है| जेएनआई ने पूर्व में ही इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित की थी| बैठक में आये लोगो ने आरोप लगाया कि जो काम 1000 रुपये में होना चाहिए उसके लिये 2 हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक बसूले जा रहे है| इसी दौरान शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी अमृत सागर पाल पर बैठक में मौजूद कुछ लोगो ने आरोप लगाये की अभी तक जिन लोगो के रुपये उन्होंने लिये उनका हिसाब नही दिया गया| तभी धीरेन्द्र वर्मा ने अमृतपाल के साथ गाली-गलौज कर दिया| उनसे कहा गया है कि वह आने वाले रविवार को होने वाली बैठक में बसूले गये रुपयों का हिसाब दे| अमृतपाल ने बताया कि किसी से भी अबैध रूपया नही बसूला गया| रविवार को वह पूरा हिसाब देगे|

धीरेन्द्र वर्मा ने बताया की अबैध बसूली को रोंकने के लिये पांच लोगो कि एक टीम बनाई गयी है जो इन सब पर नजर रखेगी| इस दौरान आनंद पाल, संदीप आर्य, संदीप सिंह, महेन्द्र यादव, राकेश कुमार, राहुल बघेल, यश यादव, आशीष कुमार, वीर सिंह, अनुज चतुर्वेदी, अमित शर्मा,मधुकर अग्निहोत्री, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments