Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबारात से लौटते समय कार पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन ...

बारात से लौटते समय कार पलटी, एक की मौत, आधा दर्जन जख्मी

RAJENDR MAUUTफर्रुखाबाद:(कमालगंज) थाना क्षेत्र के रजीपुर रेलवे क्रासिंग के निकट अचानक वनरोज को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिससे उसमे बैठे गढिया शमसाबाद निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र खान सहाय कि मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसमे बैठे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिन्हें उपचार हेतु लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

लोहिया अस्पताल में भर्ती कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम कमरुद्दीनपुर निवासी 35 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जिलेदार ने बताया कि उसकी पत्नी रंजना के मामा ओमप्रकाश के पुत्र नरेन्द्र सिंह का विवाह था| बारात थाना बिल्हौर के ग्राम अलियापुर गयी थी| जंहा से सूमो से कई लोग वापस आ रहे थे| तभी अचानक कमालगंज थाना क्षेत्र के खुदागंज क्रासिंग के निकट से गुजर रहे तभी अचानक गाड़ी के सामने वनरोज आ गया जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पुलिया में अनियंत्रित होकर टकरा कर पलट गयी|

गाड़ी पलटने से उसमे बैठे अनिल के सुसर राजेन्द्र सिंह उर्फ डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसमे बैठे अनिल पुत्र जिलेदार सिंह उनकी पुत्री 11 वर्षीय पुत्री आकांक्षा, भीमराम पुत्र वीरेन्द्र कार का चालक शीशराम पुत्र वीरेन्द्र सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये जिन्हें उपचार के लिये कमालगंज सीएचसी लाया गया | जंहा से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया रिफर कर दिया गया| जबकि राजेन्द्र कजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी प्रेमलता लोहिया अस्पताल पंहुची| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
हादसे में युवक की मौत
बीती रात बाइक से दावत खाने जा रहे कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के पट्टीलालपुर निवासी 23 वर्षीय कौशल पुत्र सिद्धिगोपाल अपने एक साथी अबधेश के साथ कमालगंज क्षेत्र के दावत खाने जा रहा था| तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से कौशल की मौत हो गयी जबकि अवधेश जख्मी हो गया| ईएमटी मोहम्मद रफी ने उसे लोहिया अस्पताल में लाया कौशल की मौत की पुष्टि हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments