Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIME300 सीटें जीतकर फिर बनाएंगे सरकार : शिवपाल सिंह

300 सीटें जीतकर फिर बनाएंगे सरकार : शिवपाल सिंह

shivpal singhलखनऊ: समाजवादी पार्टी महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का 300 सीटें जीतने का लक्ष्य है। शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘300 सीट सपा का लक्ष्य है और हम इस लक्ष्य को हासिल कर फिर से सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों से तमाम वादे किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया, जबकि सपा वादा पूरा करती है। ऐसे में जनता हमारे साथ है।

मायावती पर निशाना
मायावती पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि उन्होंने दलितों के लिए आज तक कुछ नहीं किया। सिर्फ अपना भला किया है। उन्होंने (मायावती) भ्रष्टाचार फैलाया है। शिवपाल की मौजूदगी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष रिचा सिंह, मशहूर गीतकार गोपाल दास नीरज की बेटी कुंजलिका शर्मा और अमरजीत जनसेवक शनिवार को सपा में शामिल हो गए।

जब शिवपाल से सपा सरकार के समय की योजनाओं, परियोजनाओं और भर्तियों की जांच कराने के मायावती के ऐलान पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हम विकास में भरोसा करते हैं। वो (मायावती) क्या करेंगी, क्या नहीं करेंगी। हमें उनके बारे में कुछ नहीं कहना है। उन्होंने कहा कि मायावती के मुख्यमंत्री रहते जब एक्सप्रेस-वे बना था तो बहुत विवाद हुआ था। लाठियां चली थीं और लोग मारे भी गए थे। अब सपा सरकार के समय एक्सप्रेस-वे बन रहा है, तो कोई झगड़ा नहीं हुआ। किसानों ने अपनी इच्छा से जमीन दी है।

सपा को सभी वर्गों का समर्थन
शिवपाल से जब सवाल किया गया कि क्या आज पार्टी में शामिल तीनों नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि तीनों को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी ने पिछड़े वर्ग के केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सपा का फायदा किया है और अब सपा को दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के अलावा सवर्णों का वोट भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments