Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEडीएम के दौरे से अधिकारी पसीना-पसीना

डीएम के दौरे से अधिकारी पसीना-पसीना

sp dmफर्रुखाबाद: विकास खंड बढपुर में ग्राम गंगोली में दौरा करने पंहुचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गाँव में लोहिया आवास की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने आवासों में तेजी लाने के निर्देश दिये|

डीएम अनुराग पटेल के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्णा अधिकारियो के अमले के साथ ग्राम सभा गंगोली पंहुचे| उन्होंने गाँव के पंचायत घर में चौपाल लगाकर लोगो की समस्या सूनी| जिलाधिकारी ने विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, पेय जल, बिधुत की समस्या, लोहिया आवास, शौचालय आदि के विषय में ग्रामीणों की समस्या सूनी और उनके निराकरण के निर्देश दिये|

पशुओ के टीकाकरण पर भी विशेष जोर दिया गया| पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 100 व महिला हेल्प लाइन 1029 के विषय में लोगो को जागरूक किया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन नम्बरों का इस्तेमाल करने की सलाह दी| इसके बाद डीएम ने गाँव में जाकर शौचालय, सीसी रोड, लोहिया आवास आदि का निरिक्षण भी किया| उन्होंने शौचालयों को खोलकर खुद देखा|

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया की लोहिया आवास की प्रगति धीमी मिली है| जिसके लिये निर्देश दिये गये है| वही ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाने की भी सलाह दी गयी है | उन्हें अपने शौचालय का इस्तेमाल करने के लिये कहा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments