Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEवीडियो ग्राफर की पत्नी संदिग्ध हालत में फांसी पर झूली, सास,देवर हिरासत...

वीडियो ग्राफर की पत्नी संदिग्ध हालत में फांसी पर झूली, सास,देवर हिरासत में

pujaa htyaaफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई कटरा निवासी पूजा उर्फ पुष्पा पत्नी चेतन मिश्रा की संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकने से मौत हो गयी| पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मृतक की सास और देवर को हिरासत में ले लिया है|

बीते 30 मई 2015 को कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम खुटिया निवासी लक्ष्मीकान्त अवस्थी की पुत्री पूजा का विवाह रतन मिश्रा के पुत्र चेतन मिश्रा के साथ हुआ था| शनिवार को उसकी लाश घर अंदर झुमरो में धोती से फांसी पर झूलती हुई मिली| घटना की सूचना मिलने पर मृतक पूजा का भाई आनंद अवस्थी अपने अन्य परिजनों के साथ मौका पर आ गये| आनंद ने आरोप लगाया कि उसकी बहन पूजा की हत्या दहेज की खातिर की गयी है|

आनंद के अनुसार पूजा के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते थे और जब उनकी मांग पूरी नही होती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी| जबकि उसने अपनी बहन का विवाह तकरीबन आठ लाख रुपये खर्च करके किया था| फांसी की खबर मिलने के बाद सीओ सिटी योगेश कुमार सिंह , तहसीलदार आर पी चौधरी, कोतवाल देवेन्द्र शर्मा पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया| वही पूजा की सास सीता व देवर निकेतन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया| पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments